बाज़ार में तहलका मचा रही Ola की नई Electric Bikes, जानिए ज़बरदस्त फ़ीचर

Ola Electric Bikes: 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओला ने कस्टमर लिए कार्यक्रम रखा था इस कार्यक्रम में कंपनी ने अपनी चार नई कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक को अनविल किया है। अलग अलग सेगमेंट में आने वाली बाइक की डिजाइन बिल्कुल ही अलग है। इसने पहली इलेक्ट्रिक कांसेप्ट बाइक Ola Roadster है। वहीं दूसरी Ola […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
3 months ago - 09:30
 0  5
बाज़ार में तहलका मचा रही Ola की नई Electric Bikes, जानिए ज़बरदस्त फ़ीचर

Ola Electric Bikes: 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओला ने कस्टमर लिए कार्यक्रम रखा था इस कार्यक्रम में कंपनी ने अपनी चार नई कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक को अनविल किया है। अलग अलग सेगमेंट में आने वाली बाइक की डिजाइन बिल्कुल ही अलग है। इसने पहली इलेक्ट्रिक कांसेप्ट बाइक Ola Roadster है। वहीं दूसरी Ola Cruiser, तीसरी Ola Adventure और चौथी Diamond Head इलेक्ट्रिक बाइक है। आज हम चारों इलेक्ट्रिक बाइक्स के अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानेंगे।

Ola Cruiser Electric Bike

ओला द्वारा पेश किये गए इन चरों कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक में से एक है क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक जो की मार्केट में आने वाली क्रूजर सेगमेंट की तमाम बाईकों से बिल्कुल ही अलग है इस बाइक को फ्यूचरिस्टिक तरह से डिजाइन किया गया है और इसमें टेलीस्कोप फ्रंट सस्पेंशन देखने को मिलता है। यह दिखने में बहुत ही शानदार है।

Ola Roadster Electric Bike

वही दूसरी है ओला रोडस्टर, ओला की यह बाइक नेकेड कैटेगरी की मोटरसाइकिल है इसके डिजाइन की बात करें तो देखने यह हार्ले डेविडसन रोडस्टर जैसा लगता है। इसमें मोडिफाइड यूएसडी सस्पेंशन दिया गया है जो इसे दिखने में और भी खूबसूरत बनती है।

Ola Adventure Electric Bike

तीसरी ओला एडवेंचर है यह एक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक है जिसका डिजाइन बीएमडब्ल्यू के एडवेंचर बाइक से काफी मिलता है। इसका डिजाइन भीफ्यूचरिस्टिक जैसा ही है इसके डिजाइन से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इसमें बड़ा बैट्री साइज मिलने वाला है और इसकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

Ola Diamondhead Electric Bike

पावर रेंजर तो आपने देखा ही होगा अगर हाँ तो आपको बता दें ओला की यह बाइक पावर रेंजर जैसी ही दिखती है। इसे ओला डायमंड हेड कहा जा रहा है। इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक में मोडिफाइड ड्यूल लोअर फ्रंट सस्पेंशन लगाया गया है ओला की इन चरों बाइक में यह सबसे महंगी बाइक होने वाली है क्योंकि इसका डिजाइन और फीचर्स सभी से बिल्कुल ही अलग होगा।

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News