बाज़ार में तहलका मचा रही Ola की नई Electric Bikes, जानिए ज़बरदस्त फ़ीचर
Ola Electric Bikes: 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओला ने कस्टमर लिए कार्यक्रम रखा था इस कार्यक्रम में कंपनी ने अपनी चार नई कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक को अनविल किया है। अलग अलग सेगमेंट में आने वाली बाइक की डिजाइन बिल्कुल ही अलग है। इसने पहली इलेक्ट्रिक कांसेप्ट बाइक Ola Roadster है। वहीं दूसरी Ola […]

Ola Electric Bikes: 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओला ने कस्टमर लिए कार्यक्रम रखा था इस कार्यक्रम में कंपनी ने अपनी चार नई कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक को अनविल किया है। अलग अलग सेगमेंट में आने वाली बाइक की डिजाइन बिल्कुल ही अलग है। इसने पहली इलेक्ट्रिक कांसेप्ट बाइक Ola Roadster है। वहीं दूसरी Ola Cruiser, तीसरी Ola Adventure और चौथी Diamond Head इलेक्ट्रिक बाइक है। आज हम चारों इलेक्ट्रिक बाइक्स के अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानेंगे।
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- 15000 से कम में मिल रहा है ये जबरदस्त Smart TV, यहाँ दे...
- Aadhar Card: UIDAI जल्द ही बंद कर देगा Aadhar से जुड़ी य...
- Gold Rate: सोने के दाम में आई भारी गिरावट, झूम उठे लोग,...
खास खबरें
- इसे भी पढ़ें: Good News: 50 रूपये से होंगे सारे दुखों का खात्मा, मिलेंगे 15 लाख रूपये, जाने कैसे
- इसे भी पढ़ें: Tata Altroz CNG: इतने कम दाम में 26.2km/kg माइलेज देती यह CNG Car, कर देगा सबकी ...
विज्ञापन
- ऑफर: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
Ola Cruiser Electric Bike
ओला द्वारा पेश किये गए इन चरों कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक में से एक है क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक जो की मार्केट में आने वाली क्रूजर सेगमेंट की तमाम बाईकों से बिल्कुल ही अलग है इस बाइक को फ्यूचरिस्टिक तरह से डिजाइन किया गया है और इसमें टेलीस्कोप फ्रंट सस्पेंशन देखने को मिलता है। यह दिखने में बहुत ही शानदार है।
Ola Roadster Electric Bike
वही दूसरी है ओला रोडस्टर, ओला की यह बाइक नेकेड कैटेगरी की मोटरसाइकिल है इसके डिजाइन की बात करें तो देखने यह हार्ले डेविडसन रोडस्टर जैसा लगता है। इसमें मोडिफाइड यूएसडी सस्पेंशन दिया गया है जो इसे दिखने में और भी खूबसूरत बनती है।
Ola Adventure Electric Bike
तीसरी ओला एडवेंचर है यह एक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक है जिसका डिजाइन बीएमडब्ल्यू के एडवेंचर बाइक से काफी मिलता है। इसका डिजाइन भीफ्यूचरिस्टिक जैसा ही है इसके डिजाइन से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इसमें बड़ा बैट्री साइज मिलने वाला है और इसकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
Ola Diamondhead Electric Bike
पावर रेंजर तो आपने देखा ही होगा अगर हाँ तो आपको बता दें ओला की यह बाइक पावर रेंजर जैसी ही दिखती है। इसे ओला डायमंड हेड कहा जा रहा है। इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक में मोडिफाइड ड्यूल लोअर फ्रंट सस्पेंशन लगाया गया है ओला की इन चरों बाइक में यह सबसे महंगी बाइक होने वाली है क्योंकि इसका डिजाइन और फीचर्स सभी से बिल्कुल ही अलग होगा।
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फ़ीड के माध्यम से प्रकाशित हुई.
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे व्यूज टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है...
स्रोत: URL
प्रकाशक: Gaya Digest