Honda ने चुपके से लॉन्च की ये बाइक, कम कीमत में इतने फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश

Honda: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने 2023 CB200X को लॉन्च कर दिया है। इस एडवेंचर टूरर के लेटेस्ट वर्जन में OBD2 अनुरूप इंजन और कुछ नए बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं। जिसे लेकर HMSI के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर योगेश माथुर ने कहा, “हमें OBD2 अनुरूप इंजन, स्टाइलिश ग्राफिक्स और नए असिस्ट एंड […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
2 months ago - 11:20
 0  2
Honda ने चुपके से लॉन्च की ये बाइक, कम कीमत में इतने फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश

Honda: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने 2023 CB200X को लॉन्च कर दिया है। इस एडवेंचर टूरर के लेटेस्ट वर्जन में OBD2 अनुरूप इंजन और कुछ नए बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं। जिसे लेकर HMSI के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर योगेश माथुर ने कहा, “हमें OBD2 अनुरूप इंजन, स्टाइलिश ग्राफिक्स और नए असिस्ट एंड स्लिपर क्लच के साथ 2023 CB200X पेश करते हुए खुशी हो रही है। यह 180-200cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में स्थिर विकास को चिह्नित करती है. CB200X अर्बन एक्सप्लोरर नए जमाने के ग्राहकों के सपनों से प्रेरित है।

डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं

होंडा ने CB200X के डिज़ाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है लेकिन आपको इसमें नए पेंट जॉब और फ्रेश ग्राफिक्स मिल जाएंगे। बाइक में आपको तीन कलर ऑप्शन मिल जाएंगे जिसमें पर्ल नाइटस्टार ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड और नया डिसेंट ब्लू मेटालिक शामिल है। फीचर्स की बात करें तो CB200X में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल है, वहीँ इसमें आपको स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ट्विन ट्रिप मीटर, बैटरी वाल्टमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर और घड़ी मिलेगी। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम भी मिलता है।

Also Read: खुशखबरी! अब आधे दाम में मिलेगी स्कूटी और Bike, यहां जाने इसकी डिटेल्स

फीचर्स और कीमत

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने 2023 CB200X को 1.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। यह मार्केट में 184.40cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ उतारी गई है जो 8,500 आरपीएम पर 17 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 15.9 एनएम आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन अब OBD2 अनुरूप है और नए BS-6 फेज-2 उत्सर्जन नियमों का पालन करता है। ट्रांसमिशन के लिए नए स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच हैं जिसको 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

हार्डवेयर पर नजर डालें तो CB200X में गोल्डन-कलर्ड आपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक दिया गया है जो कि सस्पेंशन सेटअप को गोल्डन-कलर्ड देता है। बाइक में डिस्क ब्रेक और सिंगल-चैनल एबीएस है। इस CB200X की सीट की ऊंचाई की बात करें तो इसकी ऊंचाई 810mm है जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 167mm है। इसका वजन 147 किलोग्राम है।

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News