Flipkart पर शुरु हो चुकी है Big Billions Sale, इस स्मार्ट फोन का दाम हुआ इतना सस्ता की खरीदने से नहीं रोक पाएंगे खुद को

Flipkart: फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है और अब ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर सेल की शुरुआत भी शुरू होने वाली है फ्लिपकार्ट पर जल्द ही Big Billion Days Sale शुरू होगी, इस दौरान प्रोडक्ट्स को जबरदस्त डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। आपको बता दें, ढेरों प्रोडक्ट्स व स्मार्टफोन्स के लिए अभी से Sale Price […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
2 months ago - 14:40
 0  2
Flipkart पर शुरु हो चुकी है Big Billions Sale, इस स्मार्ट फोन का दाम हुआ इतना सस्ता की खरीदने से नहीं रोक पाएंगे खुद को
Flipkart: फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है और अब ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर सेल की शुरुआत भी शुरू होने वाली है फ्लिपकार्ट पर जल्द ही Big Billion Days Sale शुरू होगी, इस दौरान प्रोडक्ट्स को जबरदस्त डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। आपको बता दें, ढेरों प्रोडक्ट्स व स्मार्टफोन्स के लिए अभी से Sale Price Live हो गया है। सेल शुरू होने से पहले ही आप इन प्रॉडक्ट्स को डिस्काउंटेड प्राइस पर ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं।
जैसे ही आप फ्लिपकार्ट ऐप ओपन करते हैं तुरंत आपको Sale Price Live का बैनर  देखने को मिलेगा और ऐसा बताया जा रहा है कि आप अभी से ही डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीददारी शुरू कर सकते हैं। यहां पर कई स्मार्टफोंस के लिए सेल के दौरान मिलने वाला डिस्काउंट लाइव हो चुका है। चलिए जानते हैं कौन-कौन से फोन पर मिल रहा है बेहतरीन डिस्काउंट –

Nothing Phone (1) 5G

फोन की कीमत 37,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में ग्राहक इसे 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में पारदर्शी बैक पैनल और LED Glyph लाइट्स दिए गए हैं। फोन में 50MP+50MP डुअल प्राइमरी कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है के साथ ही साल भर का स्पॉटिफाई प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिल रहा है।

Google Pixel 7

फोन की कीमत 59,999 रुपए है लेकिन फ्लिपकार्ट पर ग्राहक इसे 36,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में Google Tensor G2 चिपसेट, 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.3 इंच डिस्प्ले और 50MP+12MP प्राइमरी कैमरा मिलता है।

Oppo Reno10 Pro 5G

Oppo Reno10 Pro 5G की कीमत  44,999 रुपये है वहीं डिस्काउंट होने के बाद आप इस फोन को 35,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कैमरे की बात करें तो इस फोन में 32MP सेल्फी कैमरा के अलावा बैक पैनल पर 50MP+32MP+8MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है इसके साथ ही फोन की 4600mAh बैटरी को 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Vivo V29e

Vivo के इस स्टाइलिश फोन में 50MP सेल्फी कैमरा Eye Auto-Focus फीचर के साथ आपको मिलेगा और बैक पैनल पर 64MP Dual Camera दिया जाता है। कर्व्ड डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन के अलावा इस फोन में 44W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी दी गई है। यह फोन सेल के दौरान ग्राहक 31,999 रुपये के बजाय 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News