Post Office के इन स्कीमों ने मचा रखा है गद्दर, सबके पैसे हो रहें डबल, अभी करें निवेश
Post Office Scheme: अपने फ्यूचर को सेफ और सिक्योर करने के लिए हर कोई निवेश करना चाहता है वही देश के ज्यादातर लोग निवेश के लिए ऐसे ऑप्शन ढूढ़ते हैं जिसमें उनका पैसा तो सेफ रहे ही रहे और उन्हें रिटर्न भी मिलता रहे। ऐसे में वह अपने पैसे को निवेश को शेयर मार्केट में […]

Post Office Scheme: अपने फ्यूचर को सेफ और सिक्योर करने के लिए हर कोई निवेश करना चाहता है वही देश के ज्यादातर लोग निवेश के लिए ऐसे ऑप्शन ढूढ़ते हैं जिसमें उनका पैसा तो सेफ रहे ही रहे और उन्हें रिटर्न भी मिलता रहे। ऐसे में वह अपने पैसे को निवेश को शेयर मार्केट में लगाने की जगह सेफ विकल्प ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में इन्वेस्टेमेंट की बात आती है तो ज्यादातर लोग पोस्ट ऑफिस को प्राथमिकता देते हैं। भारत सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीम जलाई जाती हैं और इसका ब्याज भी सरकार तय करती है। इसी कारण की वजह से लोग पोस्ट ऑफिस की स्कीमों में पैसा लगाते और इसे सेफ मानते हैं। पोस्ट ऑफिस की इन स्कीमों ( Post Office Saving Schemes ) में आप 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर 80C के तहत छूट मिल सकती है।
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- Realme C33: मात्र 9,999 में मिल रहा Realme का बेस्ट 5G ...
- PM Kisan FPO Yojana: सरकार किसानों को दे रही 15 लाख रूप...
- यहाँ Kiss करने के लिए लगती है हजारों कि भीड़, दुनियाभर स...
खास खबरें
- इसे भी पढ़ें: Bikini Farmer: बिकिनी पहनकर खेती करती है यह महिला, अनोखे अंदाज में उठाती है गोबर
- इसे भी पढ़ें: Gold Price Today: आज सोना मिल रहा मात्र ₹3,820.67 में, अभी करें शॉपिंग, नहीं तो ...
विज्ञापन
- ऑफर: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
ऐसे में निवेश करने के लिए आप एनएससी योजना ( National Savings Certificates ) का ऑप्शन चुन सकते हैं जिसमें आप न्यूनतम 1,000 रुपये और उसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। आपको बता दें इसकी कोई ऊपरी सीमा नहीं है। एनएससी योजना की 5 साल की मैच्योरिटी होती है।इस स्कीम पर आपको 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इस पर 80C के तहत छूट मिलती है।
सीनियर सिटीजन सेविंग
आपको लिए सीनियर सिटीजन सेविंग भी एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है यदि आपकी उम्र 60 साल या उससे अधिक है, तो आप पोस्ट ऑफिस में सीनियर सिटीजन सेविंग ( Post Office Senior Citizen Saving Scheme ) अकाउंट खोल सकते हैं। सीनियर सिटीजन स्कीम पर आपको सलाना 8.2 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है। और यह 5 साल के मैच्योरिटी पीरियड के साथ आता है। आप ज्यादा से ज्यादा इसमें 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना भी एक बेहतर विकल्प है आप सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवा सकते है यह खाते आपकी बेटी के नाम खुलेगा अगर आप 10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम पर खाता खोलते है तो आप सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Account ) का लाभ उठा सकते हैं। वहीं यदि आपकी बेटी की उम्र 18 साल है या इससे ऊपर है तो एडल्ट होने पर लड़की खाते की मालिक हो जाती है। मौजूदा समय में सुकन्या समृद्धि खाते पर ब्याज दर 8 फीसदी दी जा रही है। पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की इस स्कीम में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक पैसा इस खाते में जमा कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स छूट की केटेगरी में आती है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट ( Post office Time Deposit Scheme ) में भी आप निवेश कर सकते हैं। आप इस स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 1.50 लाख रुपये का तक निवेश कर सकते हैं। 5 साल की जमा पर 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है । ऐसे में पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) TD scheme पर यदि आप 5 साल राशि जमा करते हैं तो आपको 7.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फ़ीड के माध्यम से प्रकाशित हुई.
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे व्यूज टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है...
स्रोत: URL
प्रकाशक: Gaya Digest