Air Taxi: खुशखबरी! जल्द हीं बिहार सहित इन 7 राज्यों में, ले पाएंगे उड़न टैक्सी का मज़ा, जाने डिटेल

Air Taxi: आप भी कर सकेंगे एयर टैक्सी की सैर बिहार की राजधानी पटना में 2 साल के अंदर एयर टैक्सी शुरू होने बाली है. कुछ कंपनियां एयर टैक्सी पर कम कर रही है जिसमें से एक विमानिका एयरोस्पेस भी है. कंपनी पटना आईआईटी की मदद से इस पर काम कर रही है.विमानिका एयरोस्पेस के […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
3 months ago - 15:00
 0  3
Air Taxi: खुशखबरी! जल्द हीं बिहार सहित इन 7 राज्यों में, ले पाएंगे उड़न टैक्सी का मज़ा, जाने डिटेल

Air Taxi: आप भी कर सकेंगे एयर टैक्सी की सैर बिहार की राजधानी पटना में 2 साल के अंदर एयर टैक्सी शुरू होने बाली है. कुछ कंपनियां एयर टैक्सी पर कम कर रही है जिसमें से एक विमानिका एयरोस्पेस भी है. कंपनी पटना आईआईटी की मदद से इस पर काम कर रही है.विमानिका एयरोस्पेस के संस्थापक ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की तकनीक तैयार है. फंड मिल जाने के बाद आगे का काम शुरू कर दिया जाएगा.

आपको बता दें स्टार्टअप कंपनी की स्थापना 2022 में हुई थी. और बीते कुछ महीनों मे कंपनी 3 करोड का कारोबार कर चुकी है. कंपनी की वैल्यू लगभग 100 करोड हो गई है. उम्मीद है कि बीते 2 सालों में यह 600 करोड़ हो जाए.

कहां से मिला फंड?

विमानिका एयरोस्पेस के संस्थापक मनीष दीक्षित ने बताया कि 2022 में ड्रोन स्टार्टअप के लिए उन्हें स्टार्टअप योजना के तहत 10 लाख का फंड मिला. इसके बाद जल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर नीरज कुमार द्वारा उन्हें 40 लाख रुपए का फंड दिया. बता दें, ड्रोन परियोजना के संस्थापक मनीष ने इसमें 50 लाख रुपए लगाए. कंपनी के सह संस्थापक अनामिका आनंद द्वारा 50 लाख रुपए और सर्वजीत सिंह द्वारा 20 लाख रुपये गए गए. इसका चयन केंद्र के सीड फंड योजना में हुआ है जिसके तहत केंद्र सरकार से 50 लख रुपए मिलने वाले हैं.

Also Read: Air India: सिर्फ ट्रेन टिकट के दाम में करें हवाई सफर, जल्द उठायें मौके का फायदा

किन राज्यों में उपलब्ध होगी ये सेवा?

आपको बता दें बिहार के कुल 8 राज्यों में एयर ड्रोन की सेवाएं शुरू होगी.इन‌ राज्यों में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक, मध्यप्रदेश भी है. कंपनी संस्थापक के मुताबिक आने वाले कुछ महीनो में इसके बाहर भी अपना विस्तार करने की योजना कर रही है.

Also Read: Realme Narzo 60 Pro: 865 रुपये में मिल रहा 24,000 का फ़ोन, अभी खरीदें

पायलट और को पायलट के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू

यूपीएल से कंपनी को 32 करोड़ रुपये का ड्रोन स्प्रे सर्विस देने का काम मिला हुआ है. इसलिए कंपनी पायलट और को पायलट के लिए युवाओं को भर्ती कर रही है. मनीष ने बताया कि प्रोजेक्ट को 2 सालों के अंदर कंप्लीट करने की कोशिश रहेगी. प्रोजेक्ट के लिए उन्हें 400 युवाओं को भर्ती करना होगा. बता दें, पायलट और को पायलट के लिए भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अब तक 37 लोगों को रोजगार मिल चुका है. नालंदा से 27 लोगों को चुना गया है और कंपनी चुने हुए लोगों को अपने खर्चे पर ड्रोन उड़ने की प्रशिक्षण देगी.

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News