गर्लफ्रेंड को ले जा रहे हैं OYO होटल, पढ़ लें ये नये नियम, नहीं होगी कोई दिक्कत

OYO Hotel Rule: ओयो होटल आज शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह एक ऐसे होटल के नाम से मशहूर है जिसमे हर कपल अपने पार्टनर से मिलने जाते है। अगर आप भी गर्लफ्रेंड को OYO होटल में ले जा रहे हैं तो आपके लिए कुछ नियमों के बारे में जानना बेहद जरूरी […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
3 months ago - 20:20
 0  3
गर्लफ्रेंड को ले जा रहे हैं OYO होटल, पढ़ लें ये नये नियम, नहीं होगी कोई दिक्कत
OYO Hotel Rule: ओयो होटल आज शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह एक ऐसे होटल के नाम से मशहूर है जिसमे हर कपल अपने पार्टनर से मिलने जाते है। अगर आप भी गर्लफ्रेंड को OYO होटल में ले जा रहे हैं तो आपके लिए कुछ नियमों के बारे में जानना बेहद जरूरी है। क्योंकि हाल ही में ब्रांच ने अपने कुछ नियमों में बदलाव किया है तो आइए जानते हैं OYO के नए नियम क्या हैं

कम पैसे के लालच में पाल लेते हैं मुसीबत

OYO होटल में जाने से पहले सबके मन में ये ख्याल आता है कि हमारे लिए कौन सा होटल सही रहेगा? अगर आप अपने किसी पार्टनर के साथ ओयो जा रहे हैं तो सबसे पहले सुरक्षा के बारे में जानना बहुत जरूरी है। कई बार हम ऐसा होटल बुक कर लेते हैं जिसमे हमारा कम पैसा लगता है तो कम पैसे के लालच में ओयो बुक कर लेते हैं जहां आपको सुरक्षा को लेकर काफी दिक्कतें होती हैं।

ऐसे करें ओयो होटल की बुकिंग

यह एक ऐसा होटल है जो अविवाहित जोड़ों को अनुमति देता हैं। तो अगर आप ओयो बुक कर रहे हैं तो इसके लिए, किसी भी शहर में होटल खोजते समय फ़िल्टर में केवल “ओयो वेलकम कपल्स” चुनें। यदि आप OYO ऐप में रिलेशनशिप मोड को भी सक्षम कर सकते हैं, तो आपको कानूनी परेशानी नहीं होगी अगर आप अनमैरिड है तो आपको यही विकल्प चुनना होगा। यदि आपको कोई शिकायत है, तो आप हेल्पलाइन 9313931393 पर संपर्क कर सकते हैं या help.oyorooms.com पर एक ईमेल भेज सकते हैं।
हालाँकि, अब जोड़ों के लिए होटलों में रुकना पूरी तरह से कानूनी है। अनुच्छेद 21, जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा, कहता है “कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुसार किसी को भी उसके जीवन या व्यक्तिगत स्वतंत्रता से वंचित नहीं किया जाएगा।

OYO सुरक्षित है या नहीं

अब सबसे ज़रूरी बात यह है कि OYO रूम अविवाहित जोड़ों के लिए सुरक्षित है या नहीं, और क्या आपको इसमें कोई कानूनी समस्या होगी या नहीं ? तो आपको बात है नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 के तहत, OYO होटल में अवैध दवाओं और पदार्थों की अनुमति नहीं है। ये पूरी तरह से गैरकानूनी है।
Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News