जल्द ही शुरू होने वाला है, Flipkart Big Billion Days Sale, मिलेगी 80% तक की छूट

Flipkart Big Billion Days Sale: अगर आप शॉपिंग करने का सोच रहे हैं और ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद है, तो आपको बता दें फ्लिपकार्ट पर Flipkart Big Billion Days Sale शुरू होने जा रहा है जिसमें आपको 80% तक की डिस्काउंट मिल रही है। दरअसल दिवाली से पहले इस बड़ी सेल का आयोजन होने जा […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
2 months ago - 14:20
 0  2
जल्द ही शुरू होने वाला है, Flipkart Big Billion Days Sale, मिलेगी 80% तक की छूट
Flipkart Big Billion Days Sale: अगर आप शॉपिंग करने का सोच रहे हैं और ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद है, तो आपको बता दें फ्लिपकार्ट पर Flipkart Big Billion Days Sale शुरू होने जा रहा है जिसमें आपको 80% तक की डिस्काउंट मिल रही है। दरअसल दिवाली से पहले इस बड़ी सेल का आयोजन होने जा रहा है और इस सेल का पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट, डील्स और ऑफर से रिलेटेड सभी जानकारियां दी गई है।

मोबाइल फोन पर मिलेगी छूट

Flipkart Big Billion Days Sale पर आपको आईफोन से लेकर एंड्रॉयड तक सभी फोंस पर अच्छे ऑफर्स मिलने वाले हैं और इस दौरान बैंक ऑफर्स द्वारा यूजर्स फायदा उठा सकेंगे।

कब होगी इस सेल की शुरुआत?

Flipkart Big Billion Days Sale की शुरुआत होने की डेट अभी बाद नहीं बताई गई। Flipkart पर सेल का पेज लाइव कर दिया है, लेकिन अभी तक डेट का ऐलान नहीं हुआ है फिलहाल इस पेज पर कमिंग सून लिखा नजर आ रहा है। लेकिन हो सकता है इस सेल की शुरुआत अक्टूबर महीने में होगी।

80% तक की छूट

फ्लिपकार्ट के इस सेल में आपको 80% तक का डिस्काउंट मिलेगा। यह जानकारी फ्लिपकार्ट ने दी जिसमें बताया गया कि डिस्काउंट इलेक्ट्रोनिक्स और असेसरीज पर मिलेगा।इस सेल में आपको टीवी और अप्लाइसेंस को भी लिस्टेड किया है, जिसमें टीवी, वॉशिंग मशीन, एसी और कई प्रोडक्ट पर अच्छे डिस्काउंट मिल रहे हैं। इसके साथ ही एसी को भी कम दामों में खरीदा जा सकता है। आपको और भी कई आइटम्स में डिस्काउंट मिलेगा जैसे  इसमें होम अप्लाइसेंस से लेकर फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट भी शामिल हैं।

और भी कई डील्स है शामिल

इन सभी डील्स के अलावा फ्लिपकार्ट पर और भी कल दिल शामिल है जिनके बारे में बाद में बताया जाएगा। एप्पल और आईफोन के डील्स की बात करें तो इन डील्स के बारे में 1 अक्टूबर को बताया जाएगा।
Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News