Saudi Arab : सारा काम कराते, फिर लोहे के सरिये से मारते है , कामगार ने सुनाया अपना दर्द
Saudi Arab : सारा काम कराते, फिर लोहे के सरिये से मारते यह कहना है एक भारतीय कामगार का जो सऊदी में एक कफील के यहां काम कर रहा है। सऊदी अरब में भारतीय श्रमिक को बंधक बनाकर उसे प्रताड़ित करने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। परिवार के लिए रोटी-रोटी कमाने […]

Saudi Arab : सारा काम कराते, फिर लोहे के सरिये से मारते यह कहना है एक भारतीय कामगार का जो सऊदी में एक कफील के यहां काम कर रहा है। सऊदी अरब में भारतीय श्रमिक को बंधक बनाकर उसे प्रताड़ित करने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। परिवार के लिए रोटी-रोटी कमाने के लिए सऊदी अरब भारतीय श्रमिक को पहले तो बंधक बनाया गया, फिर उसके साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गई। मोहम्मद सिराज 18 महीने पहले भारतीय पासपोर्ट संख्या L9193323 पर सऊदी अरब गया था। यहां हाईल में सऊदी काफिल ने उसे बंधक बना लिया और घर का पूरा काम करवाता है। इसके अलावा सरिये और लोहे के डंडे से उसे मारता और पीटता है।
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- Kuwait: Haj 2024 के लिए पंजीकरण की बढ़ायी डेट, पहले ही क...
- Saudi: सऊदी में तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार, रियाद प...
- Saudi Traffic Fine : सऊदी में तोड़ा ट्रैफिक का नियम तो घ...
खास खबरें
- इसे भी पढ़ें: मार्केट में आ गई 6 सेकंड में स्पीड पकड़ने वाली Royal Enfield की बाइक, देखे फीचर्स...
- इसे भी पढ़ें: Saudi Expat Muder : प्रवासी घरेलू नौकरानी चाकू से गोदकर किया Muder ,फैला देहश्त
विज्ञापन
- ऑफर: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
वॉयस मैसेज के जरिए सुनाई आपबीती
Also Read – Dubai Official : UAE में नया कानून लागु , नहीं UAE कर पाएंगे ये चीज़
पीड़ित सिराज मोहम्मद ने अपनी आपबीती वॉयस मैसेज के जरिए अपने परिवार वालों को सुनाई। मोहम्मद सिराज ने बताया है की डेढ़ साल पहले वो एजेंट के माध्यम से सऊदी अरब गया था। जहां पर उसे सऊदी कफिल के घर काम करने के लिये रखा गया था। कुछ दिनों बाद ही सऊदी कफिल ने उसके मारपीट शुरू कर दी। पहले तो हाथों से मारता था अब तो लोहे के रॉड और सरिये से मारता है पीड़ित ने बताया कि घर में उसे काम करने के लिए रखा गया था, वह कफिल लोहे के रॉड और सरिये से आये दिन उसे मारता रहता है। दिन रात काम करवाता है और पूरा खाना भी नहीं देता है। जब खाना खाने बैठता है उस समय भी आकर मारने लग जाता है। भारतीय नागरिक ने बताया कि कई बार तो जो भी हाथ में आता है उसी से मारने लग जाता है।
अंतरराष्ट्रीय कानूनो का उल्लंघन
Also Read – UAE Law : UAE में काम करने वाले भारतीयों की होगी बल्ले-बल्ले, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
विदेश मंत्री एस जयशंकर के नाम विदेश मंत्रालय में भी अधिकृत शिकायत दर्ज करवाते हुये घायल भारतीय नागरिक को तत्काल सऊदी अरब में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने और बंधनमुक्त करवाकर सकुशल परिवार के पास भारत लाने की मांग की है। भारतीय श्रमिकों के साथ मारपीट अंतरराष्ट्रीय कानूनो का स्पष्ट रूप से उल्लंघन है। सऊदी अरब में भारतीय श्रमिक से वर्क एग्रीमेंट के अनुसार काम लिया जा सकता है लेकिन उसे किसी भी स्थिति में प्रताड़ित नहीं किया जा सकता है।
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फ़ीड के माध्यम से प्रकाशित हुई.
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे व्यूज टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है...
स्रोत: URL
प्रकाशक: Gaya Digest