Big Boss OTT 2: किसे मिलेगी आज ट्रॉफी, कितनी है प्राइज मनी, कहाँ देखे लाइव शो, जाने सब कुछ
Big Boss OTT 2: आज सभी बिग बॉस फैंस का इंतजार खत्म हो जायेगा. जी हाँ आज 14 अगस्त यानि आज सलमान खान के शो ‘बीबी ओटीटी सीजन 2’ का ग्रैंड फिनाले है. आज ‘बीबी ओटीटी सीजन 2’ का विनर हम सबको मिल जायेगा. बिग बॉस सालों से लगातार टीवी पर आते रहा है लेकिन […]

Big Boss OTT 2: आज सभी बिग बॉस फैंस का इंतजार खत्म हो जायेगा. जी हाँ आज 14 अगस्त यानि आज सलमान खान के शो ‘बीबी ओटीटी सीजन 2’ का ग्रैंड फिनाले है. आज ‘बीबी ओटीटी सीजन 2’ का विनर हम सबको मिल जायेगा. बिग बॉस सालों से लगातार टीवी पर आते रहा है लेकिन पिछले साल से यह ओटीटी प्लेटफार्म पर भी आने लगा है. इस बार के शो सुपरहिट हुआ. लोगों ने इस शो पर अपना जमकर प्यार बरसाया. बीबी कि यह 8 हफ्ते चली ये जर्नी धमाकेदार काफी रही है. लाइव फीड बंद हो चूका है.
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- HDFC-SBI-ICICI Bank ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 1 सितम्बर ...
- UAE : कब मिलेगी अगली सार्वजनिक छुट्टी ?
- Travelling Tips: फ्लाइट में ये गलती करते हीं, फ्लाइट अट...
खास खबरें
- इसे भी पढ़ें: Indian Railways: सिर्फ एक टिकट पर अब 56 दिन तक कर सकते हैं यात्रा, ऐसे उठाये फायदा
- इसे भी पढ़ें: Central Employees: कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र में किया जायेगा बड़ा बदलाव?...
विज्ञापन
- ऑफर: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
लेकिन आज इस बीबी के सफ़र का आखिरी दिन है. इस सीजन का विनर कौन होगा सबके जहन में यही सवाल घूम रहा है. आइये जानते है. बिग बॉस फिनाले से जुडी कुछ अहम बातें-
कब और कहां देखें फिनाले?
आज यानी 14 अगस्त की रात 9 बजे से फिनाले स्ट्रीम होने वाला है. इस स्ट्रीम को आप जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं. इसके लिए आपको किसी प्रकार कि चार्ज देने कि जरूरत नहीं है बल्कि जियो सिनेमा पर बीबी फिनाले आप फ्री में देख पाएंगे.
कौन हैं टॉप 5 फाइनलिस्ट?
बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले में इस बार- पूजा भट्ट, एल्विश यादव, मनीषा रानी, अभिषेक यादव, बेबिका धुर्वे ने अपनी जगह बनाई है. अब इन पाचों में से कौन ट्रॉफी अपने घर ले जाने वाला है इसका पता आज रात को चलेगा. पाचों में एल्विश यादव वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी हैं. विनर बनने की रेस में वो भी शामिल हैं. अगर आज वो इसके विनर बनते हैं तो वाइल्ड कार्ड होकर शो जीतने का पहला ख़िताब उनके नाम होगा.
प्राइज मनी कितनी है?
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 जीतने वाले को 25 लाख कैश प्राइज मिलेगा. वहीँ इसके साथ बीबी ओटीटी की चमचमाती ट्रॉफी भी उन्हें मिलने वाली है.
कौन बनेगा गेस्ट?
मीडिया रिपोर्ट के कि माने तो बीबी फिनाले में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म जवान को प्रमोट करने पहुंचेंगे. अगर ये सच हुआ तो फैंस को सलमान और शाहरुख को स्क्रीन पर साथ देखने का मौका मिलेगा जो कि काफी कम ही मिलता है. वहीँ आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे भी फिनाले में अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को प्रमोट करने पहुंचेंगे.
कौन होगा विनर?
सोशल मीडिया पर सामने आए वोटिंग ट्रेंड्स में अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों में से कोई भी शो का विनर बन सकता है. यूट्यूब कम्यूनिटी से दोनों को ताबड़तोड़ वोट्स मिल रहे हैं. अब आखिरी समय पर इसका विनर कौन होगा इसके लिए आज बिग बॉस ओटीटी ग्रैंड फिनाले देखना होगा.
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फ़ीड के माध्यम से प्रकाशित हुई.
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे व्यूज टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है...
स्रोत: URL
प्रकाशक: Gaya Digest