Best Gagdets: ये हैं 500 से भी कम दाम में मिलने वाले कमाल के गेजेट्स, आएगी बहुत काम

Best Gagdets Under 500: आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं और आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते ही होंगे ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ऑनलाइन मिलने वाले जबरदस्त गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 500 रुपए से भी कम है और यह गैजेट्स आपके बहुत काम आने […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
2 months ago - 20:00
 0  2
Best Gagdets: ये हैं 500 से भी कम दाम में मिलने वाले कमाल के गेजेट्स, आएगी बहुत काम

Best Gagdets Under 500: आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं और आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते ही होंगे ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ऑनलाइन मिलने वाले जबरदस्त गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 500 रुपए से भी कम है और यह गैजेट्स आपके बहुत काम आने वाले हैं। आईए जानते हैं उनके बारे में…

थ्री इन वन चार्जिंग केबल

Wecool Nylon Braided एक 3 इन 1 चार्जिंग केबल है इसके साथ ही इस गैजेट से आप एंड्राइड से लेकर एप्पल डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं। इस चार्जिंग केबल की लंबाई भी काफी अच्छी है जिससे आपको परेशानी नहीं होगी।

Hkaudio M28 TWS

यह इयर बड्स है लेकिन इसमें एक पावरबैंक भी है यानी ईयरबड्स और पावरबैंक दोनों का काम एक ही गैजेट से पूरा हो जाएगा आपको बता दें, इसके साथ मिलने वाले पावर बैंक में एक यूएसबी पोर्ट भी मिलता है जिसके जरिए आप अपने मोबाइल फोन को भी चार्ज कर सकते हैं और इस बड्स में ब्लूटूथ 5.1 है और गेमिंग मोड भी मिलता है।

VIHM 7 इलेक्ट्रॉनिक क्लीनर किट

इस इलेक्ट्रिक क्लीनर किट के जरिए आप मॉनिटर, कीबोर्ड, फोन, एयरपॉड्स और लैपटॉप को साफ कर सकते हैं। अगर आप अपनी गैजेट्स को साफ रखना चाहते हैं तो यह आइटम आपके लिए बेस्ट होगा।

ब्लूटूथ एंटी थेफ्ट अलार्म डिवाइस

वायरलेस ब्लूटूथ 4.0 एंटी लॉस्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म डिवाइस एक तरह का ब्लूटूथ ट्रैकर है। इसे किसी भी एंड्रॉयड फोन के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है और इसे किसी भी की रिंग के साथ अटैच किया जा सकता है इस गैजेट में एक कैमरा शटर बटन भी दिया गया है।

Multi function keychain light

इसमें एक एलइडी लाइट दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए टाइप सी पोर्ट भी मिलता है इसके अलावा इस चाबी में चुंबक दिया गया है जिसके जरिए आप इसे कहीं भी अटैच कर सकते हैं और इस किचन में बोतल ओपनर भी दिया गया है।
Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News