Chandrayaan 3: 3 हज़ार से कम दाम में खरीद सकते हैं चाँद पर अपना घर? ये है पूरी प्रकिया
Chandrayaan 3: चाँद पर घर। सुनकर ही कितना अच्छा लगता है न कि चाँद पर भी अपना घर होगा। सबका सपना होता है की एक अपना घर हो और चांद पर घर होना नींद में आने वाले सपने जैसा है। हम सभी ने कभी न कभी चाँद पर जमीन लेने के बारे में ज़रूर सोचा […]

Chandrayaan 3: चाँद पर घर। सुनकर ही कितना अच्छा लगता है न कि चाँद पर भी अपना घर होगा। सबका सपना होता है की एक अपना घर हो और चांद पर घर होना नींद में आने वाले सपने जैसा है। हम सभी ने कभी न कभी चाँद पर जमीन लेने के बारे में ज़रूर सोचा है। जबसे मनुष्य ने चाँद पर अपना पहला कदम रखा था तब से ही चाँद पर जीवन गुजारने के सपने देख रहा है।
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- Nuh Violence Reason: आखिर नूंह में क्यों भड़की हिंसा, कि...
- Ration Card धारक अभी करवा ले ये काम, वरना नहीं मिलेगा राशन
- कोख से जन्मा एलियन जैसा दिखने वाला बच्चा, देखते ही मां ...
खास खबरें
- इसे भी पढ़ें: Saudi Air Travel Rule : अब फ्लाइट या एयरपोर्ट पर सामान खोने पर मिलेगा अथॉरिटी दे...
- इसे भी पढ़ें: Dubai Crime : शर्मनाक ! पति ने दुबई ले जाकर बनाया अपनी ही पत्नी को सेक्स Worker
विज्ञापन
- ऑफर: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
Chandrayaan 3 की कामयाबी के बाद लोगों के मन में यही सवाल बहुत बार आ रहा है की क्या कोई व्यक्ति चाँद पर घर खरीद सकता है? और यदि हां तो कैसे इसकी प्रक्रिया क्या है? तो आइये जानते हैं इसके बारे में.
ये कंपनियां करती हैं चांद पर जमीन बेचने का दावा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Luna Society International और International Lunar Lands Registry दो ऐसी कंपनी है. जो चांद पर जमीन बेचने का दावा करती है.इन कंपनियों के द्वारा 2002 में ही हैदराबाद के राजीव बागड़ी और 20 चाँद पर 06 बेंगलुरू के ललित मोहता ने भी चांद पर प्लॉट खरीदा था. इन लोगों का मानना है की चांद पर आज नहीं तो कल जीवन तो बसना ही है. दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने चांद पर जमीन का एक टुकड़ा खरीदा था, जबकि शाहरूख खान को ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले उनके एक फैन ने चांद पर जमीन खरीदकर गिफ्ट की थी.
कैसे खरीदें चांद पर जमीन?
अगर आप चांद पर जमीन खरीदना चाहते हैं तो https://lunarregistry.com पर Online जमीन खरीद सकते हैं. समय-समय पर इसके लिए डिस्काउंट भी दिया जाता है. आप अपने अनुसार यहां जमीन खरीद सकते हैं. यहां आपको चांद के कई एरिया जैसे बे ऑफ रैन्बो, लेक ऑफ ड्रीम, सी ऑफ वैपोर्स, सी ऑफ क्लाउड्स जैसे नाम देखने को मिलेंगे. इनमें से किसी में भी आप जमीन खरीद सकते हैं.
क्या आप रजिस्ट्री भी करा सकेंगे?
इस वेबसाइट से जमीन खरीद लेते हैं उसके बाद पको उसके पूरे दस्तावेज मिलते हैं. यहाँ तक कि जमीन खरीदने के बाद आपको सर्टिफिकेट और रजिस्ट्री भी दी जाती है.
चांद पर जमीन की क्या है कीमत?
चांद पर जमीन की कीमत भारत के किसी भी हिस्से में जमीन कि कीमत से काफी कम है. चांद पर जमीन की कीमत 34 डॉलर प्रति एकड़ के करीब है. भारतीय करेंसी के हिसाब से यह कीमत 2500 के करीब होती है. चाँद पर जमीन खरीदने के बाद उसका भुगतान डेबिट और क्रेडिट कार्ड ही नहीं Apple Pay और Bitcoin के माध्यम से भी कर सकते हैं.
इन नियमों का करना पड़ेगा पालन
चांद पर जमीन खरीदने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा. अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आप चाँद पर जमीन नहीं खरीद पाएंगे.
इन नियमों के मुताबिक चांद पर जमीन लेने के लिए आपको डॉलर में ही भुगतान करना होगा. अगर पास डॉलर नहीं है तो आप चाहें तो अपने मुद्रा डॉलर में कनवर्ट करा सकते हैं. वहीं अगर 500 एकड़ से अधिक जमीन खरीदना चाहते हैं तो आपको EMI की सुविधा भी मिलेगी.
Also Read: यहाँ कि सरकार शादी करने पर देती है 71 लाख रूपये, बस मानना होगा इन शर्तो को
नहीं जता सकते जमीन पर अधिकार
यहां सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप जमीन खरीदने के बाद उस पर किसी भी तरह का दावा नहीं कर सकते हैं. दरअसल साल 1967 में 104 देशों ने एक समझौता पर हस्ताक्षर किए थे. जिसके तहत चांद, तारे सहित अन्य अंतरिक्ष की चीजें किसी एक देश की संपत्ति नहीं हैं. कोई भी इन पर दावा नहीं कर सकता. भारत भी इस समझौते पर हस्ताक्षर कर चुका है.
सुशांत सिंह राजपूत ने भी खरीदी थी जमीन
आपको बता दे सुशांत सिंह राजपूत चांद पर जमीन खरीदने वाले पहले एक्टर थे. उन्होंने 2018 में इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से खरीदी. उनकी ये जमीन चांद के ‘सी ऑफ मसकोवी’ में है. सुशांत ने यह जमीन 25 जून 2018 को अपने नाम करवाई थी. इसी जमीन की निगरानी के लिए सुशांत ने एक टेलीस्कोप 14LX00 भी खरीदा था.
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फ़ीड के माध्यम से प्रकाशित हुई.
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे व्यूज टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है...
स्रोत: URL
प्रकाशक: Gaya Digest