HDFC-SBI-ICICI Bank ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 1 सितम्बर से लागू होगा नया नियम

HDFC-SBI-ICICI Bank : करोड़ों खाताधारकों को ध्‍यान में रखते हुए ड‍िपॉज‍िट इंश्‍योरेंस एंड क्रेड‍िट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) की तरफ से सभी बैंकों को न‍िर्देश द‍िये गए हैं. डीआईसीजीसी (DICGC) ने 31 अगस्त तक बैंकों से वेबसाइट और इंटरनेट बैंक‍िंग पोर्टल पर लोगो और क्यूआर कोड प्रमुखता से प्रदर्शित करने के ल‍िए कहा है। ऐसे में […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
3 months ago - 09:00
 0  1
HDFC-SBI-ICICI Bank ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 1 सितम्बर से लागू होगा नया नियम

HDFC-SBI-ICICI Bank : करोड़ों खाताधारकों को ध्‍यान में रखते हुए ड‍िपॉज‍िट इंश्‍योरेंस एंड क्रेड‍िट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) की तरफ से सभी बैंकों को न‍िर्देश द‍िये गए हैं. डीआईसीजीसी (DICGC) ने 31 अगस्त तक बैंकों से वेबसाइट और इंटरनेट बैंक‍िंग पोर्टल पर लोगो और क्यूआर कोड प्रमुखता से प्रदर्शित करने के ल‍िए कहा है। ऐसे में यह एचडीएफसी (HDFC), एसबीआई (SBI) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगा। दरअसल, यह तीनों ऐसे बैंक हैं जिनके देश में सबसे ज्‍यादा कस्‍टमर बेस है।

HDFC Bank

यह देश का सबसे बड़ा बैंक माना जाता है। वहीं, एसबीआई की बात करें तो यह पब्‍ल‍िक सेक्‍टर का देश का सबसे बड़ा बैंक है। डीआईसीजीसी (DICGC) की तरफ से जमा बीमा योजना के बारे में जागरूकता पैदा करने के मकसद से ऐसा क‍िया गया है। ऐसे में बैंकों में जो 5 लाख रुपये तक की जमा राशि होती है उनका बीमा डीआईसीजीसी (DICGC) की तरफ से किया जाता है। डीआईसीजीसी की बीमा योजना के तहत कमर्श‍ियल बैंकों, लोकल एर‍िया बैंक (LAB), पेमेंट बैंक (PB), लघु वित्त बैंकों (SFB), रीजनल रूरल बैंकों (RRB) और सहकारी बैंकों (Co-Operative Banks) की जमाएं शामिल हैं।

Also Read: मिलेगा SBI से भी अधिक ब्याज Post Office की इस योजना में, टैक्स छूट का भी मिलता है फायदा

क्यूआर कोड को प्रमुखता से होगा प्रदर्शित

एक सर्कुलर में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सब्‍स‍िड‍ियरी कंपनी ने कहा कि जो भी जमा बीमा होता है वह विशेष रूप से छोटे जमाकर्ताओं की सुरक्षा करने को लेकर अहम भूमिका निभाता है। इसके साथ ही यह बैंक‍िंग स‍िस्‍टम में भरोसा पैदा करने और वित्तीय स्थिरता बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाता है। सर्कुलर में कहा गया, ‘यह फैसला केंद्रित और लगातार जमा बीमा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए केंद्रीय बैंक की सलाह से किया गया है। इस फैसले में डीआईसीजीसी (DICGC) के साथ पंजीकृत सभी बैंक अपनी वेबसाइट और इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर डीआईसीजीसी के लोगो और डीआईसीजीसी वेबसाइट से जुड़े क्यूआर कोड को प्रमुखता से प्रदर्शित करेंगे।’

Also Read: Bank Holiday 2023: आज ही निपटा लें जरूरी काम , कल से 31 अगस्त तक इतने दिन बंद रहेंगे बंद

सर्कुलर में कहा गया कि ग्राहकों को डीआईसीजीसी की जमा बीमा योजना के अंतर्गत आने वाले बैंकों को पहचानने में मदद मिले इसको लेकर लोगो और क्यूआर कोड को दर्शाने की बात कही गई है। इसके अलावा इससे जमा बीमा के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी। ऐसे में सभी संबंधित बैंकों को एक सितंबर, 2023 तक समय दिया गया उन्हें इस तारीख तक इसका अनुपालन सुन‍िश्‍च‍ित करने के लिए कहा गया है। डीआईसीजीसी (DICGC) के पास पंजीकृत बीमाकृत बैंकों की संख्या 31 मार्च, 2023 तक 2,027 थी। इसमें 140 वाणिज्यिक बैंक शामिल थे।

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News