अब अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ले Goa घुमने का मज़ा, IRCTC लाया है सबसे सस्ता पैकेज
IRCTC Goa Tour: गोवा, इसका नाम सुनते ही सबके मन में यह ज़रूरत आता होगा कि एक न एक बार यहाँ ज़रूर घूमना चाहिए और ऐसा कोई भी नहीं होगा जिसे यहाँ घूमना पसंद न हो ऐसे में यदि आप भी अपने दोस्तों के साथ गोवा घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप बेफिक्र […]

IRCTC Goa Tour: गोवा, इसका नाम सुनते ही सबके मन में यह ज़रूरत आता होगा कि एक न एक बार यहाँ ज़रूर घूमना चाहिए और ऐसा कोई भी नहीं होगा जिसे यहाँ घूमना पसंद न हो ऐसे में यदि आप भी अपने दोस्तों के साथ गोवा घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप बेफिक्र होकर अब देर न करते हुए अपना सामान पैक कर लें क्योंकि आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। कई बार पैसे की वजह से हम प्लान कैंसिल कर देते हैं लेकिन हम आपको बता दें अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि गोवा घूमने के लिए आईआरसीटीसी आपको कम पैसों में गोवा की सैर करा सकता है। जी हां, हाल ही में IRCTC ने गोवा टूर पैकेज लॉन्च किया है। जिसके तहत हर शुक्रवार को मुंबई से गोवा के लिए एक ट्रेन रवाना होगी। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज से जुड़ी डिटेल्स के बारे में।
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष के दौरान पितरों को प्रसन्न...
- बड़ी खुशखबरी! अब इस देश में भारतीयों को मिली Visa Free E...
- 57 हजार रुपये मिल रहा सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S22 ...
खास खबरें
- इसे भी पढ़ें: Saudi Alert : सऊदी में किया ये काम तो होगी 25 साल तक की जेल
- इसे भी पढ़ें: Saudi Women : नियोक्ता करता था पिटाई , सऊदी से लौटी महिला ने सुनाई आपबीती
विज्ञापन
- ऑफर: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
जान ले यह पैकेज
इस पैकेज नाम- GLORIOUS GOA EX MUMBAI है इसमें आप 5 दिन और 4 रातें गोवा में बीता सकेंगे, यह सफर आपका ट्रेन से तय किया जाएगा। वहीँ इस पॅकेज में मिलने वाली सुविधा की बात करें तो इसमें आपको गोवा आने-जाने के लिए एसी ट्रेन की सुविधा मिलेगी, ठहरने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।खाने की सुविधा और ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी।
यात्रा के लिए लगेगा इतना चार्ज
अगर आप इस ट्रिप पर अकेले सफर करते हैं तो आपको 27,175 रुपये चुकाने पड़ेंगे। वहीं दो लोगों के लिए 18,375 रुपये चुकाने होंगे। यदि सफर तीन लोगों का होता है तो प्रति व्यक्ति को 17,375 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा बच्चों के लिए आपको अलग से चार्ज देना होगा। बेड (5-11 साल) के साथ आपको 14,775 रुपये और बिना बेड के 14,375 रुपये चुकाने होंगे।
हाल ही इस पैकेज को लेकर IRCTC ने अपने अकाउंट एक्स पर जानकारी देते हुए बताया है कि अगर आप गोवा के खूबसूरत नजारे देखना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस पैकेज का फायदा उठा सकते हैं।
Also Read: IRCTC North East Tour: 7 दिन ले नॉर्थ ईस्ट की सुन्दर वादियों का मज़ा, IRCTC दे रहा सबसे सस्ता ऑफर
बुकिंग के लिए करें यह काम
इस टूर पैकेज के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, जोनल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी बुकिंग करवाई जा सकती है। पैकेज से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फ़ीड के माध्यम से प्रकाशित हुई.
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे व्यूज टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है...
स्रोत: URL
प्रकाशक: Gaya Digest