Saudi Arab : अब इस देश पर भड़का सऊदी , गुस्से से हुई आंखे लाल
Saudi Arab : अब सऊदी एक देश पर भड़क उठा है। हलाकि सऊदी का भड़कना भी लाज़मी है यह खबर सुनकर आपको ऐसा ही लगेगा। ये देश वैसे कोई और नहीं है बल्कि नीदरलैंड है। दसअसल नीदरलैंड में तुर्की दूतावास के सामने कुरान को फाड़ा गया और पैरों से कुचला गया. अब इस मामले में […]

Saudi Arab : अब सऊदी एक देश पर भड़क उठा है। हलाकि सऊदी का भड़कना भी लाज़मी है यह खबर सुनकर आपको ऐसा ही लगेगा। ये देश वैसे कोई और नहीं है बल्कि नीदरलैंड है। दसअसल नीदरलैंड में तुर्की दूतावास के सामने कुरान को फाड़ा गया और पैरों से कुचला गया. अब इस मामले में सऊदी अरब का बयान सामने आया है. सऊदी का कहना है कि बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं को सही नहीं ठहराया जा सकता है. सऊदी सरकार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें इस कृत की कड़ी निंदा की गई है. बता दे कि इससे पहले स्वीडन में मस्जिद के सामने कुरान जलाने की घटना सामने आई थी.
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- Saudi Arab : गाड़ी रोकर सड़क पर ले रहे थे फोटो हुए गिरफ्तार
- Saudi Accident : Saudi में टकराई दो गाड़ियां, उड़े परखच...
- Saudi Visa : सऊदी में इस वीसा की बढ़ाई गयी अवधी ,जाने
खास खबरें
- इसे भी पढ़ें: Saudi Flights : 120 यात्री को भारत में छोड़कर उड़ गया सऊदी एयरलाइंस
- इसे भी पढ़ें: 21000 रुपये सस्ता हुआ यह Electric Scooter, मिलेगी डबल बैटरी
विज्ञापन
- ऑफर: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
Also Read – Saudi Arabia ने नेशनल डे पर दी बहुत बड़ी ख़ुशबरी, पासपोर्ट को लेकर है खबर
सऊदी ने की निंदा
सऊदी अरब ने कुरान फाड़ने की घटना की निंदा करते हुए कहा है कि इस तरह के कामों को किसी भी तरह सही नहीं ठहराया जा सकता है. इस तरह के काम साफ तौर पर नफरत और नस्लवाद को बढ़ावा देते हैं. ऐसे काम कृत्य सहिष्णुता, संयम को बढ़ावा देने और चरमपंथ को खारिज करने के अंतरराष्ट्रीय कोशिशों के खिलाफ हैं. सऊदी मंत्रायल ने आगे कहा कि इस तरह की घटनाएं, आपसी सम्मान की जरूरी नीव को कमजोर करती है, जो दोनों देशों के बीच रिश्तों के लिए जरूरी है.
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फ़ीड के माध्यम से प्रकाशित हुई.
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे व्यूज टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है...
स्रोत: URL
प्रकाशक: Gaya Digest