मात्र 15 हजार में 9 दिनों तक धार्मिक स्थल घुमने का मौका, यहाँ देखे IRCTC का टूर प्लान
IRCTC: धार्मिक स्थलों में कौन नहीं जाना चाहता है, जो सुकून और शांति धार्मिक स्थलों में होता है वह कहीं और नहीं पाया जा सकता, ऐसे में अगर आप भी धार्मिक स्थल पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है आपको बता दें भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी अगले […]

IRCTC: धार्मिक स्थलों में कौन नहीं जाना चाहता है, जो सुकून और शांति धार्मिक स्थलों में होता है वह कहीं और नहीं पाया जा सकता, ऐसे में अगर आप भी धार्मिक स्थल पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है आपको बता दें भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी अगले महीने एक ट्रेन चलाने वाला है यह ट्रेन पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम और गया जैसे धार्मिक स्थलों के लिए चलेगी जिसका नाम होगा भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन। ट्रेन लखनऊ से चलेगी इसके रवाना होने की तारीख 4 अक्टूबर है जो कि 12 अक्टूबर को वापस लखनऊ लौटेगी। चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- Aadhar Card: कभी खराब नहीं होगा ये Aadhar Card, बस 50 र...
- Aadhar Card अपडेट करने के लिए अब लगेंगे ये डॉक्युमेट्स,...
- अब बिना इंटरनेट इतने रूपये तक कर सकेंगे लेनदेन, RBI ने ...
खास खबरें
- इसे भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: नहीं मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त, करना होगा यह...
- इसे भी पढ़ें: Saudi Arab On Nuclear : अब सऊदी भी बनाएगा न्यूक्लियर बम, दे दी बड़ी धमकी
विज्ञापन
- ऑफर: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
सबसे पहले आपको बता दें इस पैकेज में आपको पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम और गया जैसे धार्मिक स्थल घूमने का सौभाग्य प्राप्त होगा ऐसे में इस पॅकेज के तहत श्रद्धालुओं को रहने और खाने की सुविधा भी मिलेगी। इस पैकेज के तहत श्रद्धालुओं को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से घूमने का मौका मिलेगा।
Also Read: IRCTC लाया बेहद कम पैसों में लद्दाख Tour पैकेज, रहना खाना सब फ्री
कितने का है पैकेज
इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को 8 रात और 9 दिनों की यात्रा कराई जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में यात्री इंदौर के अलावा देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे। इस पैकेज में हर व्यक्ति को 14,950 रुपये देने होंगे जिसमे आपको ट्रेन की स्लीपर/इकोनॉमी क्लास दी जाएगी, वहीँ थर्ड ऐसी और स्टैंडर्ड क्लास के लिए 23,750 रुपये प्रति व्यक्ति को देने होंगे और 31,100 रुपये प्रति व्यक्ति को सेकेंड एसी/फंफर्ट क्लास का देना होगा।
पैकेज की पूरी डिटेल
पैकेज का नाम Puri Gangasagar with Baidyanath and Gaya Darshan (WZBGI10) है। यह टूर 8 रात और 9 दिन का होगा। ट्रेन लखनऊ से 4 अक्टूबर, 2023 को रवाना होगी। इसका बोर्डिंग पॉइंट इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर है और डिबोर्डिंग पॉइंट- कटनी, जबलपुर, इटारसी, रानी कमलापति, सीहोर, शुजालपुर, उज्जैन, देवास और इंदौर है। इस पैकेज के अंदर मील प्लान ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर उपलब्ध होगा।
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फ़ीड के माध्यम से प्रकाशित हुई.
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे व्यूज टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है...
स्रोत: URL
प्रकाशक: Gaya Digest