201 KM की रेंज वाले इस तगड़े Electric Scooter पर मिल रहा 1 लाख का डिस्काउंट..

Electric Scooter: देश भर में फेस्टिव सीजन की धूम मची हुई है। कम्पनियां ग्राहकों को जमकर तगड़े ऑफर्स दे रही है। ताकि वो उन्हें अपनी ओर आकर्षित कर सके। इसी ऑफर के तहत Pure EV अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है। जिसमे आप 15,000-20,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
24 days ago - 13:40
 0  1
201 KM की रेंज वाले इस तगड़े Electric Scooter पर मिल रहा 1 लाख का डिस्काउंट..

Electric Scooter: देश भर में फेस्टिव सीजन की धूम मची हुई है। कम्पनियां ग्राहकों को जमकर तगड़े ऑफर्स दे रही है। ताकि वो उन्हें अपनी ओर आकर्षित कर सके। इसी ऑफर के तहत Pure EV अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है। जिसमे आप 15,000-20,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. इतना ही नहीं इसके साथ भी कई अन्य और ऑफर्स मिलेंगे। आइये जानते हैं उसके बारे में-

मिलेगी 40000 तक कि छूट

कंपनी के दिवाली ऑफ़र में 15,000-20,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा तो आप उठा ही सकते है। इसके अलावा भी कंपनी ने अपने नए कस्टमर्स को 40,000 रुपये का कैशबैक रेफरल ऑफर देने की घोषणा की है। बता दें कम्पनी पूरे देश में 6 से 9 नवंबर के बीच व्हीकल एक्सचेंज कैंप लगा रही है, यानी यह कैम्प कल से शुरू हो चुका है। यहाँ ग्राहक अपने पुराने टू-व्हीलर को कंपनी को बेचकर नई Pure EV टू-व्हीलर खरीद सकते हैं।

Also Read: ज़बरदस्त डील! सिर्फ ₹32,750 में मिल रही, 82km रेंज वाली ये शानदार Electric Scooter

कर सकते हैं 1 लाख की बचत

ग्राहक Pure EV के व्हीकल एक्सचेंज और रेफरल स्कीम का पूरा लाभ लेते हुए नई स्कूटर पर कुल 1 लाख रुपये तक कि सेविंग आसानी से कर सकते हैं. PURE EV कम्पनी के बारे में बात करें तो वर्तमान में यह कम्पनी इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल बनाने वाले अग्रणी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांडों में से एक है.

ePluto 7G Max रेंज

कंपनी ने हाल ही में अपनी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया। जिसका नाम ePluto 7G Max है। इसकी रेंज 201 किलोमीटर की है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,14,999 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च हुआ। ePluto 7G MAX देश भर में बुकिंग के लिए अवेलबल है। इस फेस्टिव सीजन में कंपनी इस स्कूटर की डिलीवरी भी शुरू कर सकती है।

Also Read: Kia Ray EV: 233Km की रेंज देने वाली, बस 40 मिनट में होगी चार्ज! किआ ने लॉन्च की ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, जाने कीमत 

ePluto 7G MAX बैटरी

ePluto 7G MAX इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.5 KWH की बैटरी से लैस है जो की AIS-156 सर्टिफाइड है। इसके साथ ही यह स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से भी लैस है. इसमें तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड दिए गए हैं।

कंपनी के दावों के मुताबिक, ePluto 7G Max में सात अलग-अलग माइक्रोकंट्रोलर और कई सेंसर लगाए गए हैं जो स्मार्टफोन की अपेक्षा अधिक शक्तिशाली प्रोसेसिंग प्रोवाइड करते हैं.

Also Read: लो आ गया पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलने वाला Scooter, तगड़ा माइलेज, फीचर्स और लुक देख हो जाएंगे फिदा

फीचर्स

अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो यह हिल स्टार्ट असिस्ट, डाउनहिल असिस्ट, कोस्टिंग रीजेन, रिवर्स मोड और स्मार्ट एआई जैसे फीचर्स से लैस आता है. इसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह बैटरी की पॉवरफुल को बनाए रखेगा. इतना ही नहीं कंपनी इस ई-स्कूटर पर 60,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी और 70,000 किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी बही आफर कर रही है.

Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News