Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर में छह बोगियां बेपटरी, 6 की मौत; 100 घायल, राहत बचाव कार्य जारी, ट्रेनों के बदले रूट

Bihar Train Accident: बिहार से एक बहुत रेल हादसे की खबर सामने आ रही है. बिहार में ट्रेन के कुछ डिब्बे डिब्बे पटरी से उतर गए। बिहार में बक्सर के पास बुधवार की रात आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। दानापुर-बक्सर […]

Gaya DigestGaya Digest verified Bot Account ?
2 months ago - 02:00
 0  2
Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर में छह बोगियां बेपटरी, 6 की मौत; 100 घायल, राहत बचाव कार्य जारी, ट्रेनों के बदले रूट

Bihar Train Accident: बिहार से एक बहुत रेल हादसे की खबर सामने आ रही है. बिहार में ट्रेन के कुछ डिब्बे डिब्बे पटरी से उतर गए। बिहार में बक्सर के पास बुधवार की रात आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। दानापुर-बक्सर रेलखंड पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की देर रात लगभग 9.45 बजे 12506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस ट्रेन हादसे में ट्रेन के छह डिब्बे उतरी से उतर गए। एक डिब्बा दूसरे डिब्बे पर चढ़ गया। इस दुर्घटना में अब तक 6 यात्रियों के मरने की खबर सामने आ चुकी है वहीं 100 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है की अभी तक कितने यात्रियों की मौत हुई और कितने घायल हुए हैं। रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी व कर्मी राहत बचाव में जुटे हुए हैं. दुर्घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनों का रूट बदला

इस  भयंकर ट्रेन हादसे के बाद इस रुट पर चलने वाली सभी ट्रेनों को आसपास के स्टेशन पर रोक दिया गया है. कई ट्रेनों के रुट को बदल दिया गया है. वहीं, सीमांचल एक्सप्रेस दिलदार नगर में, गुवाहाटी राजधानी दानापुर में रोकी गई है। विभूति, पंजाब मेल समेत अन्य ट्रेनों को वाराणसी से ही दूसरे रूट से किउल भेजा जा रहा है। 12309 राजेंद्र नगर तेजस राजधानी व 12393 संपूर्ण क्रांति के साथ 12395 जियारत एक्सप्रेस घटना से पहले ही बक्सर से निकल चुकी थी। वहीं, कई अन्य ट्रेनों को दूसरे रूट से भेजा जा रहा है। 12149 पुणे एक्सप्रेस दानापुर में खड़ी है।

Also Read: Big Breaking: बड़ा हादसा, Bihar में बेपटरी हुई ट्रेन, 4 की मौत 100 घायल, बढ़ सकते है मौत के आंकड़े

हेल्पलाइन नंबर जारी

दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट 21.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए।

  • PNBE – 9771449971
  • DNR – 8905697493
  • ARA – 8306182542
  • COML CNL – 7759070004

Prayagraj

  • 0532-2408128
  • 0532-2407353
  • 0532-2408149

Fatehpur

  • 05180-222026
  • 05180-222025
  • 05180-222436

Kanpur

  • 0512-2323016
  • 0512-2323018
  • 0512-2323015

Etawah

  • 7525001249

Tundla

  • 05612-220338
  • 05612-220339
  • 05612-220337

Aligarh

  • 0571-2409348
Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News