Viral News: मेरा दिल मेरी मर्जी मेरा जिस्म मेरी मर्जी
सोशल मीडिया पर बहुत दिन से कुछ वीडियो वायरल हैं जिसमे देखा जा सकता है औरत कह रही है "मेरा दिल मेरी मर्जी मेरा जिस्म मेरी मर्जी"

मतलब महिला कह रही है की मेरा जिस्म मेरी मर्जी वह यह भी कह रही है की मर्द खुद खाना बनाई खुद अपने कपड़े धुले खुद अपने बच्चो को स्कूल के लिए तैयार करे हम औरत किसी मर्द से कम नहीं हैं। क्या ऐसा कहना दीनी और दुन्याबी नजीरिया से सही है?
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- Kia Ray EV: 233Km की रेंज देने वाली, बस 40 मिनट में होग...
- Nexon EV Facelift: लांच से पहले धमाल मचा रही है टाटा की...
- मात्र ₹2,732 की कीमत में घर लाएं 110 किमी रेंज वाली Ele...
खास खबरें
- इसे भी पढ़ें: Pini village: सावन में कपड़े नहीं पहनती इस गाँव कि औरतें, कारण जान लगेगा झटका
- इसे भी पढ़ें: Big Boss OTT 2 को मिले इनके टॉप-3 फाइनलिस्ट,बेबिका ध्रुवे रेस से बाहर
विज्ञापन
- ऑफर: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
पहले आप को एक वाकिया बताते हैं चंद सालो पहले एक ब्रिटिश महिला ने अपने देश में इस्लाम धर्म अपना लिया चूंकि महिला काफी प्रसिद्ध थी तो जाहिर है उसके इस्लाम धर्म कबूल करने की खबर फैल जाएगी।
जब ब्रिटिश में ये बात काफी फैल गई तो उस महिला को इक लोकल टीवी चैनल पर बुलाया गया और उससे सवाल किए है की आखिर आप को इस्लाम की किस बात ने आकर्षित किया की आप ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया।
उस महिला ने तारीखी जवाब दिया
महिला ने कहा मैं इस्लाम से बड़ी ही नफरत करती थी इनकी औरतों को देख के कहती थी की ये लोग अपनी औरतों को किस तरह हिजाब में दबा के रखते हैं और कैसा जुल्म करते हैं, फिर मैंने इस्लाम को पढ़ना सुरु किया जैसे जैसे मैं इस्लाम को पढ़ती गई मुझे बहुत सी चीजें की पहचान होती गई, मेरी आंखें खुल गई।
एक बार में कुरान पढ़ रही थी उसमें इक आयात पढ़ी जहां लिखा था औरत के सारे खर्चे और उसकी देखभाल मर्द करें, यानी सरल भाषा में औरत घर बैठे और मर्द उसका उसको कमा के खिलाएगा चाहे जहां से।
महिला ने कहा बस इसी चीज ने मुझे इस्लाम धर्म कबूल करने पर मजबूर किया की तुम घर में रहो हम तुम्हारी केयर करेंगे हर तरह से।
जैसा कि आप सब जानते है की कुरान की सुराह निशा आयात 34 में अल्लाह ने कहा है।
पुरुष महिलाओं के देखभालकर्ता हैं, क्योंकि अल्लाह ने पुरुषों को महिलाओं से ऊपर रखा है और उन्हें आर्थिक रूप से समर्थन देने का काम सौंपा है। और धर्मी स्त्रियाँ निष्ठापूर्वक आज्ञाकारी होती हैं और अकेले होने पर, अल्लाह ने उन्हें जो कुछ सौंपा है, उसकी रक्षा करती हैं। 1 और यदि तुम्हें अपनी स्त्रियों में दुर्व्यवहार का एहसास हो, तो उन्हें पहले सलाह दें, यदि वे बनी रहती हैं, तो उनके बिस्तर साझा न करें, ˹परन्तु यदि वे फिर भी अड़े रहें, तो उन्हें धीरे से अनुशासित करो। 2 परन्तु यदि वे अपना मार्ग बदल लें, तो उन पर अन्याय न करो। निश्चय ही अल्लाह सर्वशक्तिमान, महान् है।
अब मान लो अगर जिस तरह औरत कहती है की मेरा दिल मेरी मर्जी तो क्या औरत अपने आदमी को कमा के खिलाएगी, क्या औरत अपने आदमी को घर में बैठा के खुद कमाने जाएगी?
मेरा दिल मेरी मर्जी मेरा जिस्म मेरी मर्जी सोशल मीडिया पर बहुत दिन से कुछ वीडियो वायरल हैं जिसमे देखा जा सकता है औरत कह... Posted by Furkan S Khan on Monday, August 14, 2023
ऐसे बहुत से सवाल हैं जो आप के मन में घूमते हैं तो आप सुराह निशा पढ़ें
अस्वीकरण
This post has been self-published. Vews.in neither endorses, nor is responsible for the views expressed by the author.... Profile .