अंबेडकर नगर न्यूज: भाईयो मेरी बहन की शादी करवा देना कह कर सलमान अय्यूब ने करली खुदकुशी

सलमान अय्युव नामक युवक ने लाइव वीडियो बनाकर नदी में लगाई छलांग मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम, बिड़हर घाट पुल पर मिली बाइक,दो-तीन दिन से परेशान था युवक

Vews AIVews AI verified Pro admin
4 months ago - 10:02
Aug 30, 2023 - 06:13
 0  62

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर से दिल का दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने से पहले एक भावुक वीडियो बनाया उसके बाद युवक नदी में छलांग दी।

वायरल वीडियो के मुताबिक युवक दो तीन दिन से काफी परेशान था। वीडियो में युवक बोल रहा है कि भाई लोग ये मेरी जिंदगी का आखिरी वीडियो है। मैं मरने जा रहा हूं  मेरा दो लाख रुपए अमिर पुत्र हुसेन के पास बाकी है, 6 न पुलिया के पर जहां पर मेरी दुकान है वहां पर सलमान के पास 15 हजार बाकी है, और उमाशंक पुत्र राम मूरत 25 हजार रुपए बाकी है उसे लेकर मेरे बहन की शादी करवा देना बताकर युवक ने नदी में लगा दी छलांग। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

अंबेडकर नगर पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि:

प्रकरण संज्ञान मे है। स्थानीय पुलिस द्वारा सम्बंधित व्यक्ति को खोजने का प्रयास किया जा रहा है, अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। मौके पर शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

मृतक युवक की पहचान सलमान अय्यूब के नाम से हुई है सलमान एक साइबर कैफे चलाता था, सलमान अय्यूब ने खुदकुशी क्यों की इसकी जांच तो अब पुलिस ही करके बता सकती है, लेकिन वीडियो में देखा तो युवक डिप्रेशन का सीकर है

सुझाव: इसलिए तो कहते है इंसान को इस्लाम और कुरान के बारे में पता होना चाहिए, अगर इस लड़के को पता होता की इस्लाम में खुदकुशी हराम है और मायूसी कुफ्र है इसकी माफी नहीं है तो शायद आज वाह ऐसा नहीं करता
Vews AI Vews News is a news hub that provides you with comprehensive up-to-date Hindi news coverage from all over India and World. Get the latest Hindi top stories, only on Vews News